Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsDM Vishal Singh Reviews Ongoing Projects and Promotes Paperless Offices in Knowledgepur

विकास कार्यों में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: डीएम

Bhadoni News - विकास कार्यों में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: डीएम विकास कार्यों में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त: डीएम विकास कार्यों में लापरवाही नहीं की जाए

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 18 Jan 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम विशाल सिंह ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग लिए। समस्त कार्यालयों को पेपरलेस बनाने को आनलाइन डाटा फीडिंग कराने को प्रेरित किए। निर्माणाधीन परियोजनाओं को मानवश्रम बढ़ाते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने को निर्देशित किए। चेताए कि निर्माण कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सतख् कार्रवाई होना तय है।

इस दौरान डीएम ने बताया कि दिसंबर माह में विकास कार्यों का प्रतिशत 83.33 है। कुल 85 कार्यक्रमों की ग्रेडिंग में ए प्लस-43, बी चार व सी आठ, ई दो आदि है। लंबित कार्यों को गुणवत्ता के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराने को निर्देशित किए। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, उसकी एक सूची डीएसटीओ को उपलब्ध कराएं। शासकीय कार्यालयों एवं बैठकों को पेपर लेस बनाने की पहल पर एक्सपर्ट सुरेश वर्मा ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिस्टम का पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी विभागाध्यक्षों को दिखाया गया। सीएम डैशबोर्ड की रिपोर्ट माह दिसंबर में खराब श्रेणी-सी-डी एवं ई वाले इंडिकेटर में हरने वाले विभाग व कार्यों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा जिला कारागार में 30 क्षमता की 02 नग बैरक की निर्माण, सीड स्टोर, किसान कल्याण केंद्र, पुलिस लाईन में पुरूषों के लिए 100 क्षमता के बैरक हास्टल का निर्माण, जिला चिकित्सालय में 50 बेड क्रिटिकल केयर का निर्माण, न्यायिक अधिकारी के श्रेणी 05 का 06नग आवास के प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बताया गया कि राजकीय पॉलिटेक्निक भदोही की मेन बिल्डिंग तैयार है। खिड़की एवं दरवाजों की फिटिंग बाकी है। प्रिंसिपल आवास और टाईप टू आवास लगभग पूर्ण है। टाईप एक का कार्य जारी है। 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण में डीएम ने प्रगति का निर्देश दिया। राजकीय अतिथि गृह के निर्माण में प्रगति करते हुए शासन से पैसे के डिमांड को डीएम ने पत्र लिखने का निर्देश दिया। इस मौके पर सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, डीएफओ नीरज आर्य, डीईएसटीओ शशिकांत, डीसी मनरेगा राजाराम, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जैनूराम, पीडी आदित्य कुमार, डीआईओएस अंशुमान, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें