प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निस्तारण कराएं: अधिकारी
Bhadoni News - प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निस्तारण कराएं: अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निस्तारण कराएं: अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर मामलों का निस्ता

ज्ञानपुर, संवाददाता। भूमि से जुड़ी विवाद में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। संपूर्ण समाधान दिवस में आए मामलों का अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारण कराएं। यह निर्देश शनिवार को औराई तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुन डीएम विशाल सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दी। चेताए कि मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्यवाही होना तय है। संपूर्ण समाधान दिवस में तीनों तहसील में कुल 110 मामले आए। इनमें 16 मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। जबकि 94 मामलों को त्वरित निस्तारण को सौंपा गया। औराई तहसील में कुल 53 मामले आए जिसमें छह का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। जबकि 47 मामलों को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सुपूर्द कर दिया गया। भदोही तहसील में कुल 32 मामले आए जिसमें पांच का निस्तारण हुआ। इसी तरह ज्ञानपुर तहसील में कुल ज्ञानपुर तहसील में कुल 25 मामले आए जिसमें पांच का त्वरित निस्तारण हुआ। औराई तहसील में डीएम विशाल सिंह, एसपी अभिमन्यु मांगलिक एवं सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी व सीएमओ डा. संतोष कुमार चक ने पीड़ितों की फरियाद सुनी। भदोही तहसील में एडीएम न्यायिक शिव नारायण सिंह, एसडीएम अरुण गिरी एवं ज्ञानपुर तहसील में एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य एवं एएसपी शुभम अग्रवाल एवं एसडीएम शिव प्रकाश ने फरियादियों की समस्याओं को सुनी। तीनों तहसील में बाल विकास पुष्टाहार विभाग, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड, परिवार नियोजन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के उन्ययन हेतु विविध योजना मिशन शक्ति, राजस्व विभाग हेल्प डेस्क कैंप पर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई। डीएम ने कहा कि मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए। भूमि विवाद है तो पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम स्थीलय निरीक्षण कर पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें। इस मौके पर औराई एसडीएम बरखा सिंह, तहसीलदार सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।