मानक के अनुरूप हो मार्ग एवं सेतु का निर्माण: डीएम
Bhadoni News - ज्ञानपुर में शनिवार को डीएम शैलेश कुमार ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्माण कार्य योजना प्रस्तुत की गई और मार्ग एवं सेतु के निर्माण के लिए निर्देश दिए गए। विश्वकर्मा...

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को डीएम शैलेश कुमार ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों संग बैठक लिए। इसमें समग्र विकास के लिए निर्माण कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। मार्ग एवं सेतु का निर्माण मानक के अनुरूप कराने को निर्देशित किए। निर्माण कार्यों को लेकर डीएम ज्ञानपुर विधायक विपुल दूबे एवं औराई विधायक दीनानाथ भास्कर एवं सांसद प्रतिनिधि अभिषेक कुमार सिंह चर्चा किए। इस दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण एके पांडेय ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में विश्वकर्मा पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं के तहत मार्गो, सेतुओं का विशेष मरम्मत एवं सड़क सुरक्षा यथा आवश्यक, फिल्डस/प्रारूप उपलब्ध है। वर्ष-2025-26 एवं आगामी वित्तीय वर्षो की कार्ययोजना का अन्तिमिकरण विश्वकर्मा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को जिला एवं विधानसभा की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए मार्गो, सेतुओं, सड़क सुरक्षा एवं क्षतिग्रस्त मार्गो, सेतुओं के विशेष मरम्मत के कार्यो की तकनीकि साध्यता और उपयोगितानुसार कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया गया। इस मौके पर सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राम अछैबर पाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।