Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsDM Inspects Construction of 50-Bed Critical Care Block in Ghazipur

क्रिटिकल केयर ब्लाक के ढलाई का डीएम किए निरीक्षण

Bhadoni News - क्रिटिकल केयर ब्लाक के ढलाई का डीएम किए निरीक्षण क्रिटिकल केयर ब्लाक के ढलाई का डीएम किए निरीक्षण क्रिटिकल केयर ब्लाक के ढलाई का डीएम किए निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 1 March 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
क्रिटिकल केयर ब्लाक के ढलाई का डीएम किए निरीक्षण

ज्ञानपुर, संवाददाता।

जिला मुख्यालय स्थित सौ सैय्या संयुक्त अस्पताल परिसर में बन रहे 50 सैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक के निर्माण और ढलाई कार्य का औचक निरीक्षण शुक्रवार को डीएम विशाल किए। मानक के अनुरूप निर्माण और ढलाई कार्य कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था व संबंधित अधिकारियों को दिए। मानक के अनदेखी की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की हिदायत दिए। बताए कि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही इकाई द्वारा पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम अभीम) के तहत चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण 50 सैय्या क्रिटिकल केयर ब्लाक का मिर्नाण कार्य चल रहा है।

इस दौरान डीएम बताए कि इसकी स्वीकृत लागत 1840.98 लाख, परियोजना शुरू की तिथि जून 2024 से परियोजना पूर्ण होने की संभावित तिथि दिसम्बर 2025 तक निर्धारित है। निरीक्षण में ढ़लाई का कार्य और वाईब्रेटर मशीन से कराया जा रहा था। जिसपर डीएम ने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही इकाई जेई को कहे कि एक साथ पूरी छत की ढ़लाई और चुनाई का कार्य मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप कराया जाए। निर्माण और ढलाई कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होगी। वर्तमान भौतिक 30 प्रतिशत है जो कम है, प्रगति बढ़ाने का हिदायत दिए।

कहे कि 50 शैया क्रिटिकल केयर ब्लाक का निर्माण में भूतल-मैटरनिटी वार्ड, आईसोलेशन वार्ड, रेड/येलो जोन, वेटिंग ऐरिया, अल्ट्रासाउण्ड इत्यादि एवं द्वितीय चल पर डायलेसिस ऐरिया, आईसोलेशन वार्ड एवं एचडीयू-आईसीयू, ओटी, प्रीओपी, पोस्ट ओपी इत्यादि कार्य पूर्ण किया जाएगा। जिले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश (एनएचएम) का 50 शैया क्रिटिकल केयर ब्लाक के निर्माण पूरा हो जाने से जनता को क्रिटिकल सेवाओं, गम्भीर ईलाज के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। यह अस्पताल पूरी तरह से एयर कडिशन होगा। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड भदोही इकाई को कड़ा निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराएं वह मानक के अनुरूप होना चाहिए। इस मौके पर सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, एई शिवशंकर लाल, जेई सौरभ सुमन, तीर्थराज सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें