Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीDiwali Preparations Begin in Bhadohi Amid E-KYC Challenges for Widow Pensioners

ई-केवाईसी न होने से रूक सकता है 2285 का पेंशन

भदोही, संवाददाता। प्रकाश पर्व दीवाली जनपद में 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा। त्योहारई-केवाईसी न होने से रूक सकता है 2285 का पेंशनई-केवाईसी न होने से रू

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 20 Oct 2024 11:59 PM
share Share

भदोही, संवाददाता।

प्रकाश पर्व दीवाली जनपद में 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा। त्योहार को लेकर समाज के हर वर्ग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सरकार की ओर से भी अधिकारियों, कर्मचारियों को सैलरी देने के साथ ही पेंशन की भी रकम भेजनें की तैयारियां चल रही हैं। लेकिन ई केवाईसी न कराने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

जिला प्रबोशन अधिकारी शत्रुघ्न कन्नौजिया ने बताया कि जनपद में 39 हजार विधवा पेंशनर हैं। जिनको सरकार की ओर एक हजार रुपये दिया जाता है। 2285 ऐसे विधवा पेंशनर हैं जिनका पेंशन ई-केवाईसी के चलते रूका हुआ है। चार किश्त में एक वर्ष का 12 हजार रूपया विधवा पेंशन के रूप में जाता है। केवाईसी न होने के कारण धनराशि भेजने में दिक्कतें आ रही हैं। संबंधित से आह्वान किया कि आधार कार्ड, बैंकपास बुक समेत अन्य कागजात लेकर कार्यालय में आकर केवाईसी करा सकते हैं अथवा अपने आसपास के बाजारों में स्थित सहज जन सेवा केंद्रों पर भी जाकर कराएं। चेताया कि इसमें विलंब करने पर पेंशन को बंद कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें