क्षय रोगियों को मिले बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ
Bhadoni News - ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में गुरुवार की शाम जिला क्षय रोग अधिकारी
ज्ञानपुर, संवाददाता। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में गुरुवार की शाम जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरबी पाठक ने विभागीय कर्मियों संग बैठक लिए। इसमें क्षय रोगियों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किए। हर सीएचसी-पीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां मुहैया कराने पर भी बल दिए।
इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि टीबी रोगियों को बेहतर स्वास्थ सुविधा का लाभ मिलना चाहिए। टीबी रोगी लाने वाले को मिलने वाला प्रोत्साहन राशि नियत समय पर मिल जाए। टीबी रोगी को किसी तरह की दिक्कत ना होने पाए। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का जांच कर इलाज प्राथमिकता के आधार पर शुरू की जाए। कहे कि क्षय रोगियों को अच्छी स्वास्थ सुविधा मुहैया कराना प्राथमिकता में होना चाहिए। नामित अधिकारी भी टीबी रोगियों का सर्वे कर बेहतर उपचार कराने का काम करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।