बैडमिंटन प्रतियोगिता का सीडीओ किए शुभारंभ
Bhadoni News - बैडमिंटन प्रतियोगिता का सीडीओ किए शुभारंभ बैडमिंटन प्रतियोगिता का सीडीओ किए शुभारंभ बैडमिंटन प्रतियोगिता का सीडीओ किए शुभारंभ
ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला स्टेडियम मुंसीलाटपुर में मंगलवार को प्रथम जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी एवं अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनूराम ने संयुक्त रूप से किए। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खास ही उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता का समापन आठ जनवरी बुधवार को होगी। विजेता टीम को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एक्सईएन जैनूराम ने बताया कि 15 वर्ष से कम उम्र के कुल 24 टीमें प्रतिभाग करेंगी। 19 वर्ष से कम उम्र वाले 22 टीम एवं 15 प्लस आयु वर्ग की कुल 16 टीम के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में महिला-पुरुष दोनों वर्ग के खिलाड़ी अलग-अलग वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। सीडीओ ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभाग का निखार होगा। शासन स्तर से खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए कोच की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक दिन सैकड़ों बच्चे इंदौर कोर्ट का लाभ ले रहे हैं। मेंहनती खिलाड़ी प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर सुभाष मौर्य, शाह आलम अंसारी, फैयाज अहमद ,शिवाकांत यादव, राजकमल यादव, मुनव्वर हुसैन, माजिद अली, आशीष मौर्य, गौरव यादव, शिवांग मौर्य, ऋषिका यादव, आयुष यादव आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।