Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीDistribution of 100 Quintals of Potato Seeds to 125 Farmers in Gyanpur

125 किसानों में बंटा सौ कुंतल आलू बीज

125 किसानों में बंटा सौ कुंतल आलू बीज 125 किसानों में बंटा सौ कुंतल आलू बीज 125 किसानों में बंटा सौ कुंतल आलू बीज 125 किसानों में बंटा सौ कुंतल आलू बीज

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 22 Nov 2024 12:55 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता।

जिला उद्यान विभाग द्वारा 125 किसानों में सौ कुंतल आलू बीज का वितरण हो चुका है। आलू की खेती करने में कृषक जी-जान से जुट गए हैं। जिले में चार सौ हेक्टेयर से ज्यादा आलू की खेती होती है। खेती के पूर्व किसान बीज का सोधन जरुर करें।

जिला उद्यान विभाग अधिकारी ममता सिंह ने बताया कि इस वर्ष जिले में चौर सौ हेक्टेयर से ज्यादा आलू की खेती होगी। 125 किसानों में सौ कुंतल आलू बीज का वितरण हो चुका है। जब दिन-रात का अधिकतम व न्यूनतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो तो उस वक्त आलू की बोआई करना चाहिए। बिन शोधन किए आलू बोने से पिछैती में झूलसा रोग, आलू का वार्ट रोग, आलू का स्कैब रोग, आलू का ब्लैक स्कर्फ समेत कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। आलू के पिछैती झूलसा रोग का जनक आलू बीज के साथ ही प्रसारित होता है जो आगे चलकर मौसम की परिस्थितियां अनुकूल होने पर बड़े पैमाने पर झूलसा रोग का रुप धारण कर लेता है। इसी तरह अन्य बीज जनति रोग भी आलू उपज व गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। इसलिए कृषक आलू बोआई से पूर्व बीज का शोधन जरुर करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें