Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीDevotional Celebration at Hanumat Niketan Temple in Gyanpur

हनुमत प्राकट्य दिवस पर हुआ भजन-कीर्तन

हनुमत प्राकट्य दिवस पर हुआ भजन-कीर्तन हनुमत प्राकट्य दिवस पर हुआ भजन-कीर्तन हनुमत प्राकट्य दिवस पर हुआ भजन-कीर्तन हनुमत प्राकट्य दिवस पर हुआ भजन-कीर्तन

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 31 Oct 2024 01:33 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता।

नगर पंचायत ज्ञानपुर के पुरानी बाजार स्थित हनुमत निकेतन मंदिर में बुधवार की शाम भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। मां सुखपत्ती देवी स्मृति न्यास द्वारा हनुमत प्राकट्य दिवस पर सुंदरकांड पाठ-संग भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। शाम को प्रसाद वितरण का भी आयोजन हुआ।

हनुमान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही भजन-कीर्तन का क्रम शुरू हो गया था। मंदिर में दर्शन-पूजन कर भक्त कृतार्थ होते रहे। शाम को कार्यक्रम के समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ। न्यास के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर में पूजन के बाद शाम को भंडारा आयोजित हुआ। इसमें बड़ी संख्या में दूर-दराज से आए भक्त प्रसाद ग्रहण कर निहाल होते रहे। रात नौ बजे तक प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें