Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीDevotees Gather in Large Numbers at Shani Dev Dham for Worship and Blessings
शनिदेव का दर्शन कर कृतार्थ हुए भक्त
ज्ञानपुर के शनिदेव धाम में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 11 बजे मेला जैसा दृश्य बना। भक्त शनिदेव का तेलाभिषेक करने के साथ काला वस्त्र, काला तिल, और मिष्ठान चढ़ाते हैं, जिससे उनके ग्रहों की...
Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 28 Sep 2024 05:05 PM
Share
ज्ञानपुर। क्षेत्र के धीरपुर बैदा स्थित शनिदेव धाम में शनिवार को दर्शन-पूजन कर भक्त कृतार्थ हुए। भोर से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। शनिदेव मंदिर में सुबह 11 बजे तो मेला जैसा दृश्य बन गया। मंदिर के प्रधान पुजारी कृष्णानंद पांडेय ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को शनिधाम में दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। शनिदेव का तेलाभिषेक करने के साथ श्रद्धालु काला वस्त्र, काला तिल, मिष्ठान आदि चढ़ाते हैं। ऐसा करने से भक्तों का ग्रह कट जाता है। इसी तरह सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर स्थित शनिदेव दरबार में भक्त मत्थ टेकते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।