महादेव का आज होगा भव्य श्रृंगार, उमड़ेंगे भक्त
Bhadoni News - महादेव का आज होगा भव्य श्रृंगार, उमड़ेंगे भक्त महादेव का आज होगा भव्य श्रृंगार, उमड़ेंगे भक्त महादेव का आज होगा भव्य श्रृंगार, उमड़ेंगे भक्त महादेव का आज
ज्ञानपुर, संवाददाता। पवित्र सावन माह के पांचवें यानि अंतिम सोमवार को शिवालयों में भोलेनाथ के दर्शन को आस्थावान उमडेंगे। प्रमुख शिव मंदिरों में रविवार को दिन भर साफ-सफाई का क्रम चलता रहा। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की देर शाम भूत भावन महादेव का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।
प्रमुख धार्मिक स्थल बाबा सेमराधनाथ धाम, तिलेश्वर नाथ धाम, बाबा बडे़शिव, सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ, शिव मंदिर भदोही, महादेव मंदिर उगापुर, शिव मंदिर लालानगर, नागेश्वर समेत सैकड़ों मंदिरों में भक्त विधिवत पूजन कर कृतर्थ होंगे। इन मंदिरों में सुबह से देर शाम तक सफाई व सजावट का काम चलता रहा। बाबा बड़ेशिव व सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर में देर शाम औघड़दानी का भव्य श्रृंगार भी होगा। महाआरती के बाद आस्थावानों में प्रसाद वितरित किया जाएगा। सावन माह में आखिरी सोमवार को काशी में विराजमान बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक को लेकर शिव भक्त कांवरियों का कदम वाराणसी की तरफ बढ़ रहा है। कंधे पर कांवर लिए शिव भक्त हर-हर बम-बम...., बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है..., कांधे कांवर बा भारी, सुन शिव पुरारी... आदि गीत गुनगनाते हुए काशी की ओर बढ़ रहे है। हालांकि राजमार्ग पर इन दिनों कांवरियों की संख्या काफी कम हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।