शनिदेव का दर्शन कर कृतार्थ हुए भक्त
ज्ञानपुर के धीरपुर बैदा स्थित शनिदेव धाम में शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ थी। सुबह 11 बजे मंदिर में मेला जैसा दृश्य था। भक्त शनिदेव का तेलाभिषेक करने के साथ काला वस्त्र और मिष्ठान चढ़ाते हैं, जिससे...
Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 9 Nov 2024 08:07 PM
Share
ज्ञानपुर। क्षेत्र के धीरपुर बैदा स्थित शनिदेव धाम में शनिवार को दर्शन-पूजन कर भक्त कृतार्थ हुए। भोर से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था। शनिदेव मंदिर में सुबह 11 बजे तो मेला जैसा दृश्य बन गया। मंदिर के प्रधान पुजारी कृष्णानंद पांडेय ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को शनिधाम में दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। शनिदेव का तेलाभिषेक करने के साथ श्रद्धालु काला वस्त्र, काला तिल, मिष्ठान आदि चढ़ाते हैं। ऐसा करने से भक्तों का ग्रह कट जाता है। इसी तरह सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर स्थित शनिदेव दरबार में भक्त मत्थ टेकते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।