डेंगू का आया तीन नया केस, कुल मरीज हुए 40
Bhadoni News - डेंगू का आया तीन नया केस, कुल मरीज हुए 40 डेंगू का आया तीन नया केस, कुल मरीज हुए 40डेंगू का आया तीन नया केस, कुल मरीज हुए 40डेंगू का आया तीन नया केस,
ज्ञानपुर, संवाददाता।
डेंगू मरीजों में वृद्धि होती जा रही है। स्वास्थ विभाग की आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 40 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले हैं। डेंगू बीमारी से बचाव को स्वास्थ विभाग द्वारा जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक दस संदिग्धों की जांच की गई, जिसमें तीन डेंगू के नए केस मिले हैं। पूर्व में डेंगू के 37 केस थे, तीन और मिलने से अब कुल संख्या 40 हो गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी रामआसरे पाल ने बताया कि सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर दे रही है। ठंड में काफी वृद्धि हो गई है। लेकिन कुछ स्थानों पर मंच्छरों का प्रकोप अब भी बना हुआ है। ऐसे में डेंगू चुपके से दस्तक दे सकता है। दबे पांव डेंगू लोगों को अपनी गिरफ्त में ले ले रहा है। बुखार आने पर अक्सर लोग मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा लेते हैं। ग्रामीण अंचलों के लोग झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज कराने पहुंच जाते हैं। बिना डिग्री वाले डॉक्टर बीमारी जाने बिना ही अंदाजा लगाकर दवा दे देते हैं। इससे मरीजों की तबीयत सुधरने के बजाए और बिगड़ जाती है। हालांकि स्वास्थ विभाग की टीम चयनित बस्ती में जाकर कूलर आदि की जांच कर जन-जन को बीमारी से बचाव के लिए प्रति प्रेरित कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।