ओटीएस का दो सौ उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ
Bhadoni News - ओटीएस का दो सौ उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ क क क क क कक क कक क क
गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के लालानगर विद्युत वितरण खंड कार्यालय पर बड़ी तादात में उपभोक्ता पहुंचे। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए अभियान ओटीएस का लोगों ने लाभ उठाने का काम किया। भारी संख्या में किसानों, ग्रामीणों ने विद्युत समस्या का उपस्थित अधिकारियों के द्वारा हल कराया। बकाए बिल को जमा कर इसका लाभ प्राप्त किया। सर्वाधिक शिकायतें बिल के रीडिंग की गड़बड़ी, बिजली का बिल अधिक आने को लेकर थीं। सरकार ने एक मुफ्त समाधान योजना के अंतर्गत 15 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक प्रथम चरण के तहत बकाया पर छूट दिया था। जिसका बड़ी तादाद में लोगों ने लाभ उठाने का काम किया। इस मौके पर एसडीओ ईश्वर शरण सिंह, अवर अभियंता शैलेन्द्र कुमार मौर्य समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी रहे। बताया गया कि दो सौ लोगों ने छूट का लाभ अंतिम दिन उठाने का काम किया। कार्यालय पर पहुंचे अधिकांश ने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से जान बूझकर अधिक बिल भेजा जाता है। उसे सुधारने के नाम पर दौड़ाया जाता है। ऐसे में आला अधिकारियों से इस पर अंकुश लगाने की मांग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।