किसी को पांच तो किसी को भेजा 18 हजार बढ़ा कर बिल
किसी को पांच तो किसी को भेजा 18 हजार बढ़ा कर बिल क क क क क क क क क क क क क क क क कक
भदोही, संवाददाता। जनपद का बिजली विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। इन दिनों बिल बढ़ाकर भेजना और फिर जांच एवं संशोधन के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान किया जा रहा है। मंगलवार को आक्रोशित उपभोक्ताओं ने हंगामा किया। हालांकि आला अफसरों के वहां न होने के कारण उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं था।
शहर के रिंग मार्केट रजपुरा के एडवोकेट राजेश गुप्ता ने कहा कि उनका मासिक बिल दो हजार से लेकर 22 सौ तक आता है। अगस्त माह में स्मार्ट मीटर लगने के बाद करीब 17 हजार रुपये का बिल आ गया। विभागीय कर्मियों से जब जांच कराया गया तो पता चला कि अधिक बिल आ गया है। उसे दुरुस्त करने की बजाय इस टेबल से उस टेबल घुमाया जा रहा है। मामले को जान बूझकर लटकाया जा रहा है। मंगलवार को आधा दिन बर्बाद हो गया और काम भी नहीं किया गया। इसी तरह मियांचक निवासी मुक्खू ने शिकायती पत्र अधिकारियों को दिया। कहा कि उनका भी बिल अचानक अधिक भेज दिया गया। अधिकारियों से यहां एक सप्ताह से आ रहा हूं, लेकिन काम नहीं हो रहा है।
उधर, भगवानपुर गांव निवासी 80 वर्षीय अमरनाथ अपनी व्यथा कहते हुए रोने लगे। बताया कि पूरा परिवार गैर प्रांत रहता है। बल्ब एवं पंखा चलाने को घरेलू कनेक्शन लिया है। अब तीन किलोवाट का बिल भेज दिया गया है। एक सप्ताह से अधिकारी इस टेबल से उस टेबल दौड़ाने का काम कर रहे हैं। जब उपभोक्ता एसडीओ कार्यालय पहुंचते तो उन्हें बेईज्जत करके बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद लोगों ने हंगामा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।