Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीCommissioner Reviews Special Voter Registration Process in Gyanpur

बीईओ एवं दो बीएलओ पर हो कार्रवाई: मंडलायुक्त

बीईओ एवं दो बीएलओ पर हो कार्रवाई: मंडलायुक्त ओ एवं दो बीएलओ पर हो कार्रवाई: मंडलायुक्त ओ एवं दो बीएलओ पर हो कार्रवाई: मंडलायुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 12 Nov 2024 12:02 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डा. मुथुकुमार स्वामी बी ने विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह एवं राजनीतिक दल के पदाधिकारियों संग ली। पुनरीक्षण कार्यों के स्थलीय निरीक्षण में लापरवाही मिलने पर बीईओ ज्ञानपुर एवं दो बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिए। चेताया कि निर्वाचन कार्य में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है।

इस दौरान मंडलायुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आह्वान किए कि 28 नवंबर से पूर्व जिले के समस्त 1256 बूथों के लिए बूथ लेवल एजेंट नामित कर उसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं। विधान सभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोई जाति, धर्म, वंश आधारित विषयक शिकायत हो तो बूथ लेवल एजेंट से लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय तक उपलब्ध कराएं। बीएलओ को सख्त निर्देशित किए कि निर्वाचन कार्य में किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समस्त एसडीएम को निर्देशित किए कि प्रत्येक दिन व्हाट्सएप ग्रुप में बीएलओ से निर्वाचन कार्यो की फोटो मंगाकर लेखपाल और ग्राम प्रधान से अपडेट सूचनाओं की जानकारी लेते रहें। मंडलायुक्त ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किए कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी शिक्षक, शिक्षामित्र के कार्यों की जांच करते रहें। जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो गई है, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जाए। उधर, काली मोहाल गोपीगंज में स्थित बूथ संख्या 393, 394,395, 396, 397 निरीक्षण कर बीएलओ से जानकारी ली। निर्वाचन कार्य में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर भाग संख्या 395 बीएलओ सचिन कुमार, सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय चक हारहेटगिर, भाग संख्या 394 बीएलओ प्रियंका मोदनवाल सहायक अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय काली देवी मोहाल गोपीगंज के विरुद्ध चार्ज शीट दाखिल कर विभागीय कार्यवाही को निर्देशित किए। खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर मनोज कुमार सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिए। मंडलायुक्त द्वारा निम्न दिशा निर्देश दिए गए और कमियां पायी गयी। बूथों के भ्रमण के दौरान आयुक्त द्वारा बीएलओ से पूछने पर पता चला की उनके द्वारा घर-घर भ्रमण नहीं किया जा रहा है और न ही भ्रमण के दौरान की उनके मोबाइल में फोटो ग्राफ है। समस्त ईआरओ को निर्देशित किए कि बीएलओ घर-घर जाकर निर्वाचन कार्य को संपादित कराएं। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। डीएम विशाल सिंह ने बताया कि जिस युवक-युवती की उम्र 18 वर्ष हो गई है, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल कराया जा रहा है। फार्म-7 जिन मतदाताओं की मृत्यू हो गयी है या उन्होने अपना निवास स्थान बदल दिया है या किन्हीं अन्य कारणों से अयोग्य हो गएं हैं तो उनका नाम काटा जा रहा है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की जा रही है। इस मौके पर एसडीएम ज्ञानपुर अरुण कुमार गिरी, भदोही भान सिंह, औराई एसडीएम वरखा सिंह, तहसीलदार ज्ञानपुर अजय कुमार, औराई सुनील कुमार एवं भदोही तहसीलदार संजय कुमार समेत अन्य राजनीतिक दल के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें