Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCollege Administration Admits to Demanding Money from Students for Fresher Party in Bhadohi

डिग्री कालेज में फ्रेशर पार्टी के नाम पर लिए थे पैसे, किया वापस

Bhadoni News - भदोही के एक डिग्री कॉलेज में छात्राओं से फ्रेशर पार्टी के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। डीएम की शिकायत के बाद जांच टीम ने कॉलेज प्रशासन से पैसे मांगने की बात कबूल करवाई और माफी मांगी। मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 9 Nov 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

भदोही, संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड स्थित एक डिग्री कालेज में गत माह फ्रेशर पार्टी के नाम पर छात्राओं से रुपयों की मांग की गई थी। मामले की शिकायत डीएम से करने के बाद उन्होंने जांच को टीम का गठन किया था। टीम के सामने कालेज प्रशासन ने पैसों को लेने की बात कबूल की तथा माफी भी मांगी। जिसके बाद आईजीआरएस मामले का निस्तारण किया गया। बता दें कि शहर निवासी शाहरूख फैज ने गत माह आईजीआरएस शिकायत किया था। डिग्री कालेज प्रशासन पर छात्राओं से फ्रेशर पार्टी करने के नाम पर सौ रुपये वसूलने का आरोप लगाया था। मामले में आडियो भी वायरल हुआ था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच को आदेशित किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक आंशुमान ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कालेज में जांच अधिकारी गए थे। जहां पर प्रधानाचार्य समेत अन्य स्टाफ ने इस बात को कबूल किया कि पार्टी के नाम पर छात्राओं से रुपयों की मांग किया गया था। हालांकि इस बीच, आडियो वायरल होने के बाद पार्टी को स्थगित कर दिया गया। साथ ही सभी का पैसा वापस भी कर दिया गया है। जांच अधिकारियों के सामने मांगी मांगते दोबारा ऐसा न होने की बात कही गई। डीआईओएस ने बताया कि जांच प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आला अफसरों को अवगत कराते हुए आईजीआरएस प्रकरण का भी निस्तारण करा दिया गया। कालेज में पार्टी एवं आयोजन के नाम पर वसूली के मामला सामने आने के बाद उस दौरान हडकंप मच गया था। शिकायतकर्ता के यहां से भी कोई वहां पढ़ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें