ठंड ने पकड़ी रफ्तार, गर्म कपड़ों का सजा बाजार
ठंड ने पकड़ी रफ्तार, गर्म कपड़ों का सजा बाजार क क क क कक क क क क क क क कक
ज्ञानपुर, संवाददाता। इन दिनों जिले में अच्छी ठंड की आमद देखने को मिल रही है। इसका कारण गत माह हुई बारिश एवं हवा के रूप में बदलाव को माना जा रहा है। रात में एक कंबल से अधिक की ठंड महसूस अभी हो रही है। उधर, बाजारों में गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई हैं। इतना ही नहीं, रजाई व गद्दा बनाने वालों ने गांवों की ओर रुख कर लिया है।
बता दें कि नवम्बर के आगाज के साथ ही ठंड की आमद हो गई थी। इधर लगातार कई दिनों से पछुआ हवा के कारण मौसम का रुख जल्दी बदल गया है। सुबह-शाम अच्छी सर्द लोगों को अपनी उपस्थिति का एहसास करा रही है। ऐसे में मौसम के मिजाज को देखते हुए दुकानदार अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दिए हैं। कालीन नगरी के मेन रोड, स्टेशन रोड, चौरी रोड, ज्ञानपुर रोड, कटरा बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें पटरियों पर सज जाती हैं। स्थानीय दुकानदारों के साथ ही बाहर से आए व्यापारी अच्छा खासा व्यापार भी कर लेते हैं। सुबह-शाम दुकानों पर ग्राहकों का रेला उमड़ता है। बड़ों, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों सभी के लिए अलग-अलग व डिजाइनिंग ऊनी कपड़े बाजार में पहंुचना शुरू हो गए हैं। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस साल पिछले वर्ष की अपेक्षा बिक्री अधिक होगी। गांवों में रुई की धुनाई करने वाले भी पहुंच रहे हैं, जो रजाई व गद्दा निर्माण का काम कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।