Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीCold Wave Hits Kaalin City Residents Urged to Dress Warmly and Stay Healthy

चली सर्द हवा से गलन बढ़ी तो जला अलाव

चली सर्द हवा से गलन बढ़ी तो जला अलाव चली सर्द हवा से गलन बढ़ी तो जला अलाव चली सर्द हवा से गलन बढ़ी तो जला अलाव

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 23 Nov 2024 11:58 PM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में शनिवार को सर्द हवा चलते ही गलन में वृद्धि हो गई। सुबह आठ बजे तक वृद्ध और बच्चे अलाव के पास बैठे रहे। सुबह 11 बजे तक चली ठंडी हवा से हाथ-पांव गलता रहा। शीत से बचाव को लोग सुबह-शाम गर्म कपड़ों में नजर आए। बदलते मौसम में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर सकती है।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के सीएमएस डा. राजेंद्र कुमार की माने तो इन दिनों मौसम में बदलाव आ रहा है। सुबह-शाम गलन अचानक बढ़ गई है। रात्रि में घर से बाहर निकले लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। शीत से बचाव को पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनने के साथ ही खानपान में भी बदलाव लाएं। इन दिनों ठंडा पानी का सेवन कदापि न करें। रात्रि में दही-मठ्ठा एवं आईस्क्रीम का सेवन करना स्वास्थ के लिए हानिकारक साबित होगा। बच्चों को गर्म कपड़ा पहनाने के साथ गर्म दूध एवं गुड़ खाने को दें। उधर, मौसम में बदलाव आते ही बाजार में गर्म कपड़ों की दुकानें सजने लगी है। गलन बढ़ते ही नगर पंचायत ज्ञानपुर समेत ग्रामीण अंचल के बाजारों में गर्म कपड़ों की वृद्धि बढ़ गई है। नवंबर माह में लगन होने के कारण लोग जैकेट, मोफलर, स्वेटर संग जूता की खरीद कर रहे हैं। शाम पांच बजते ही वृद्ध घर में कैद होने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें