नाले का निर्माण धीमी गति से होने से नागरिकों में नाराजगी
नगर में भदोही-गोपीगंज मार्ग पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण की गति इतनी धीमी चल रही हैकि नाले से इस बारिश में पानी तो नहीं निकल पाएगा। यदि इस बारिश में नाले का...
नगर में भदोही-गोपीगंज मार्ग पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण की गति इतनी धीमी चल रही हैकि नाले से इस बारिश में पानी तो नहीं निकल पाएगा। यदि इस बारिश में नाले का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ तो बारिश बी तने के बाद कार्य पूर्ण होने पर भी संशय रहेगा। नगरमें दुर्गागंज त्रिमुहानी,पुरानी कलेक्ट्री, प्रोफेसर कालोनी समेत नगर के विभिन्न मोहल्ले में बारिश होने पर पानीभर जाता है।नालि यों के जाम और ध्वस्त होने से गंदे पानी आवागमन मार्ग पर बहने लगते हैं। इससे घंटो तक राहगीरों के लिए नगर में आवागमन कर ना परेशानी भरा हो जाता है। काफी जददोजहदके बाद किसी तरह से नालेका मरम्मत शुरू कराया गया। लेकिन,गति इतनी धीमीचल रही हैकि भादो की बारिश में शायद ही पानी निकल पाए।नागरिकों ने नाले का निर्माण तीव्र गति सेकराने की मांग की है। जिससे हर साल बारिश मेंघरों से लेकर सड़कों परभर रहे पानी से निजात मि ल सके। खास बात कि पानी निकासी न होने से इस बार जेल में भी पानी भर गया था। इससे कैदियों और बंदियों के लिए समस्या हो गई थी। बीडीएच 03: ज्ञानपुर नगर मेंभदोही गोपीगंज मार्ग पर नाला निर्माणके लिए लगे श्रमिक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।