Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsChristmas Celebration Preparations in Gopiganj for the Birth of Jesus Christ

नगर के सीएनएन चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

Bhadoni News - गोपीगंज में प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन बुधवार को मनाया जाएगा। मिशन कंपाउंड में जश्न का माहौल है। मंगलवार को चर्च को सजाया गया। प्रार्थना सभा के साथ जश्न शुरू हुआ, जिसमें विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 24 Dec 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन बुधवार को मनाया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी होने के साथ पड़ाव स्थित मिशन कंपाउंड में जश्न का माहौल व्याप्त है। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रंग बिरंगे झालरों से चर्च को सजाने का काम किया गया। नगर के मिशन कंपाउंड और सीएनएन चर्च में प्रभु यीशु के अवतरण पर जश्न का माहौल बना हुआ है। प्रार्थना सभा के साथ शुरु हुए जश्न में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मसीही समाज के लोगों ने सीएनएनआई चर्च गोपीगंज में विशेष प्रार्थना के साथ दीप ज्योति आराधना किया। इसमें नन्हें-मुन्नों के साथ बड़े-बुजुर्ग भी शामिल हुए। इस दौरान लोग प्रभु यीशु की भक्ति में लीन दिखे। बुधवार को विशेष प्रार्थना सभा के उपरांत अवतरण दिवस का जश्न देर रात तक चलेगा। सायंकाल दीप ज्योति आराधना का आयोजन हुआ। जिसमें शामिल लोगो ने परंपरागत ढंग और श्रद्धापूर्वक दीप ज्योति पर्व की रस्म अदा की। इस मौके पर पादरी के साथ हाथ में कैंडिल लेकर विशेष प्रार्थना की। प्रभु के आने की खुशी में गीत गाकर चर्च उपस्थित लोगों को संदेश सुनाया गया। इस मौके पर रविन्सन मैथ्यू, अनिल डैनियल, सुशील डैनियल, एडविन मसीह, यश मैथ्यू, विनय मैथ्यू, सरोज मैथ्यू, विशाल मैथ्यू, रंजना मसीह, पियू मैथ्यू आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें