गले में फंसा चाइनीज मंझा, बाइक सवार घायल
Bhadoni News - गले में फंसा चाइनीज मंझा, बाइक सवार घायल सा चाइनीज मंझा, बाइक सवार घायल सा चाइनीज मंझा, बाइक सवार घायल सा चाइनीज मंझा, बाइक सवार घायल
ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत सुरियावां के पास शनिवार की शाम चाइनज मंझा गले में फंसने से एक बाइक सवार घायल हो गया। बाइक सवार ने सुरियावां थाने में तहररीर देकर बाजार में बिक रहे चाइनज मंझा बंद कराने की मांग की है।
सुरियावां थाना क्षेत्र के डुहिया भान निवासी संदीप कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार की शाम वह बाजार आए थे। सामान लेने के बाद वापस लौट रहे थे कि सुरियावां के पास ही चाइनीज मंझा गले में फंस गया। चाइनीज मंझा गले में फंसते ही वह गिरकर घायल हो गए। घायल का उपचार निजी अस्पताल में हुआ। ऐसे में हादसे का कारण बन रहे बाजार में बिक रहा चाइनीज मंझा बंद कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।