हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन
Bhadoni News - हनुमान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन मान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन मान मंदिर में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन
ज्ञानपुर, संवाददाता।
लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर परिसर में शुक्रवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मारुतिनंदन का भव्य श्रृंगार कर मंदिर को आकर्षक एंग से सजाया गया था। सुंदरकांड पाठ सुन आस्थावान कृतार्थ होते रहे।
मंदिर के प्रधान पुजारी विमल तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस पर मंदिर में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। वीर हनुमान की वैदिक मंत्रोच्चार संग पूजन के बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। पाठ के समापन पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में आस्थावान प्रसाद ग्रहण कर कृतार्थ होंगे। इस मौके पर दीपेश सिंह यादव, हरिशंकर यादव, अंशु आनंद मिश्र, आलोक कुमार, डीके द्विवेदी, रमेश पासी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।