Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCash Crunch Amid Wedding Season in Bhadohi ATMs Run Dry

शादी, विवाह की धूम के बीच कैश की घोर किल्लत

Bhadoni News - शादी, विवाह की धूम के बीच कैश की घोर किल्लत कक क क क क कक क क क क क क क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 28 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
शादी, विवाह की धूम के बीच कैश की घोर किल्लत

भदोही, संवाददाता। अप्रैल माह समाप्ति की ओर है, जबकि गुरुवार से मई का आगाज हो रहा है। ऐसे में मांगलिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। शुभ कार्यों को सम्पादित कराने में कैश (रुपया) की आम आदमी को बेहद जरुरत है, जो उनके बैंक खातों में पड़ा हुआ है। उधर, कैश किल्लत के बीच दो दिनों की बैंकों की बंदी के बाद अधिकांश एटीएम सूखे पड़े हुए हैं। पैसा उगल रहे एकाध एटीएम पर गर्मी, तीखी धूप के बावजूद लोग घंटों पसीना बहा रहे हैं। जहां अधिकांश लोगों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि अप्रैल माह में इस साल शादियों की धूम है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने मई माह में भी मांगलिक कार्यक्रमों की तारीखों को धराया है। वैसे भी पिछले वर्षों में इन दिनों कैश की किल्लत से लोगों को दो चार होना पड़ता था। इस वर्ष यह समस्या काफी बढ़ गई है। इन दिनों बाजार से पांच, दो सौ के नोट गायब हैं। शादी विवाह, शुभ कार्यों की धूम मची हुई है। भारी तादात में गैर प्रांतों को रहने वाले लोग भी गांव आए हुए हैं। विवाह, तिलकोत्सव, बरक्षा, नेवता आदि को सम्पन्न कराने में कैश की महती भूमिका होती है। ऐसे में लोग बैंक खातों में जमा पैसों को निकालने के लिए प्रतिदिन घंटों मशक्कत कर रहे हैं। भारी डिमांड के कारण अधिकांश बैंकों में भी कैश की कमी देखी जा रही है।

उधर, शहर के साथ ही जनपद के ग्रामीण बाजारों में स्थापित एटीएम सुबह होने के साथ ही ड्राई हो जाते हैं। पैसों की चाह में लोग 10 से 15 किलोमीटर दूर गर्मी में शहरों का चक्कर लगा रहे हैं। जहां उन्हें घोर मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में स्थापित दो दर्जन से अधिक एटीएम में दो से तीन ही पैसा उगल रहे हैं। स्टेशन रोड स्थित एसबीआई व ओबीसी का एटीएम शनिवार को दोपहर में बंद मिला। बता दें कि शनिवार को माह का चौथा शनिवार एवं रविवार के अवकाश के कारण बैंकों में दो दिनों की बंदी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें