Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीBridge Collapse Due to Overloaded Truck in Gyanpur Fortunately No Casualties

ट्रक गुजरते ही टूटकर धंसी नहर पुलिया, टला हादसा

ट्रक गुजरते ही टूटकर धंसी नहर पुलिया, टला हादसा र पुलिया, टला हादसा र पुलिया, टला हादसा र पुलिया, टला हादसा

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 7 Nov 2024 11:38 PM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता।

क्षेत्र के पटेल नगर से बभनौटी जाने वाली मार्ग पर मर्चवार के पास गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे बालू लदा ट्रक गुजरते ही नहर पुलिया टूटकर धंस गई। ट्रक के पीछे लगी एक कार धंसी सड़क पर लुढ़क गई। लेकिन संयोग अच्छा था कि उसमें सवार चालक बाल-बल बच गया। ट्रक के पीछे बस, बोलेरो समेत अन्य सवारी गाड़ी होती तो बड़ा हादसा होना तय था। हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा पुलिया पाटन कराते हुए हल्की वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया।

ट्रक गुजरने के बाद पुलिया टूटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। लुढ़की कार में सवार चालक को निकालते हुए किसी तरह ग्रामीणों ने कार को बाहर निकाल दिया। देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। मामला संज्ञान में आते ही पुलिसकर्मी भी स्थल पर पहुंच गए थे। पुलिया के पास सड़क के दोनों तरफ बांस-बबूल का डाल आदि रखकर आवागमन बंद कर दिया गया था। ग्रामीणों की माने तो ओवरलोड ट्रक चलने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, जानकारी होते ही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जैनूराम विभागीय टीम संग पहुंच गए। दो-तीन जेसीबी लगाकर धंसी पुलिया को पाटने का काम शुरू करा दिया। शाम चार बजे के बाद दो-चार पहिया हल्के वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग की आंकड़ों पर गौर करें तो टूटकर धंसी पुलिया का निर्माण वर्ष 1982 में नहर विभाग द्वारा सिंचाई की सुविधा के लिए कराया गया था। वर्ष 1985 में जिला पंचायत द्वारा इसी पुलिया पर आवागमन को मार्ग का निर्माण कराया गया था। करीब 9.40 मीटर लंबा एवं तीन मीटर चौड़ा पटेल नगर से बभनौटी मार्ग का निर्माण वर्ष 1987 में कराया गया। इसके बाद वर्ष 2017-18 में इसी मार्ग पर दोहरीकरण का काम करीब दस लाख की लागत से कराया गया था। इस मार्ग पर चलने वाले ओवरलोड बड़े वाहन के दबाव से दशकों पुरानी पुलिया धंसकर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि पुलिया का पाटन कराते हुए दो-चार पहिया हल्का वाहनों के आवागमन शाम चार बजे तक शुरू करा दी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें