बोलेरो की चपेट में आए प्रतापगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी की मौत

दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गड़ौरा मोड़ के पास गुरुवार को तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर प्रतापगढ़ में तैनात विंध्याचल जिला मिर्जापुर निवासी एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिसकर्मी की मौत से पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 22 Oct 2020 10:41 PM
share Share

दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गड़ौरा मोड़ के पास गुरुवार को तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर प्रतापगढ़ में तैनात विंध्याचल जिला मिर्जापुर निवासी एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिसकर्मी की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। धक्का मारने के बाद चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया।

बोलेरो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रतापगढ़ जिले में तैनात 30 वर्षीय योगेश पांडेय बाइक पर सवार होकर घर विंध्याचल आ रहा था। इस बीच उक्त स्थान पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में धक्का मार दिया। बोलेरो की चपेट में आते ही पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गया। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होते ही स्थानीय लोग घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते पुलिसकर्मी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, धक्का मारने वाले चालक बोलेरो छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना दुर्गागंज थाने में दी। मामला संज्ञान में आते ही दुर्गागंज थाना प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव तत्काल मयफोर्स स्थल पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजनों को दी। पुलिसकर्मी के मौत की भनक लगते ही पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन जहां-तहां रोने-बिलखने लगे। शव व बेलेरो को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई तब तक पीड़ित परिजन भी पहुंच गए थे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित परिजनों से शव का शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर मामले की हर स्तर से जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें