Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsBody of Missing Laborer Found in Well in Gopiganj Investigation Underway

लापता श्रमिक का चार माह बाद कुएं में मिला शव

Bhadoni News - गोपीगंज के मदनपुर गांव में सोमवार को एक कुएं में श्रमिक मुकेश बिंद का शव मिला। वह जनवरी से गायब थे। ग्रामीणों ने दुर्गन्ध की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 8 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
लापता श्रमिक का चार माह बाद कुएं में मिला शव

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव स्थित एक कुएं में सोमवार को श्रमिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने गेहूं मड़ाई के दौरान कुएं से आ रही दुर्गन्ध की जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम को भेजा दिया है। थाना क्षेत्र के उक्त गांव निवासी अमृतलाल बिंद के 35 वर्षीय बेटे मुकेश बिंद इसी साल जनवरी माह में घर से अचानक गायब हो गए थे। परिजनों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया था। उनकी तलाश परिवार के साथ ही पुलिस भी कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इस बीच, सोमवार को गांव के सिवान में किसान गेहूं की मड़ाई ट्रैक्टर से कर रहे थे। इस बीच, हवा चलने पर कुएं से दुर्गन्ध आ रही थी। जिस पर संदेह हुआ और कुएं में झांकर देखा तो उसमें शव नजर आ रहा था। मामले की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक जवानों के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों, गोताखोरों के सहयोग से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाने का काम किया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि स्वजनों ने मृतक की पहचान मुकेश के रूप में की है। शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा। उधर, मृतक को पांच बेटियां एवं एक बेटा है। छह भाईयों में वह सबसे छोटे थे। वह कालीन मजदूरी का काम किया करते थे। गांव में इस बात की चर्चा रही कि आखिरी युवक कुएं में कैसे पहुंचा। कहीं हत्या करके शव को उसमें फेंक तो नहीं दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें