बाइक सवार युवक गिरकर हुआ घायल
Bhadoni News - सुरियावां में शुक्रवार रात एक युवक बाइक से जा रहा था, तभी घड़रोज से टकराकर घायल हो गया। घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया। रात में सड़क पर घूम रहे आवारा पशु और घड़रोज बार-बार हादसों का कारण...
सुरियावां। थाना क्षेत्र के मेढ़ी मैदान के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार एक युवक गिरकर घायल हो गया। घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। रात्रि में सड़क पर घुम रहे घड़रोज आए दिन हादसे का कारण बन रहे हैं। बताया जाता है कि जौनपुर जिले के मीरगंज निवासी अरुणेंद्र कुमार बाइक से महजूदा की तरफ आ रहा था। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही सामने आए घड़रोज से भिड़कर वह घायल हो गया। हादसा होते ही बेलेरो से जा रहे लोगों की नजर पड़ी तो लोग स्थल पर पहुंच गए। घायल युवक का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया। रात्रि में सड़क पर भ्रमण कर रहे आवारा पशु एवं घड़रोज आए दिन हादसे का कारण बन रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।