भदोही: ज्ञानपुर में कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
तहसील परिसर ज्ञानपुर में मंगलवार को पहुंचे बिछिया गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर एसडीएम को पत्रक सौंपा। ग्रामीणों ने कोटेदार पर खाद्यान वितरण में मनमानी करने का आरोप...
तहसील परिसर ज्ञानपुर में मंगलवार को पहुंचे बिछिया गांव के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर एसडीएम को पत्रक सौंपा। ग्रामीणों ने कोटेदार पर खाद्यान वितरण में मनमानी करने का आरोप लगाया।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से कोटेदार खाद्यान वितरण में बड़े पैमाने पर धाधंली कर रहा है। गरीबों में कोटेदार कम खाद्यान देते हैं और कारण पूछने पर विवाद करने पर उतारु हो जाते हैं। कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारकों में रोष बढ़ता जा रहा है। राशन वितरण को लेकर आए दिन तनाव बढ़ता जा रहा है। उधर, कोटेदार नीरज ने बताया कि निजी स्वार्थ के चलते हमें परेशान किया जा रहा है। जांच के नाम पर दबंगों द्वारा हमारा उत्पीड़न किया जा रहा है। आए दिन मेरे खिलाफ पत्रक देकर हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। दबंग किस्म के लोग ग्रामीणों से मेरे खिलाफ आए दिन पत्रक दिलवा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।