भदोही: छात्र को कोतवाली में हेड मुहर्रिर ने सबके सामने पीटा, मोबाइल में कैद हुई घटना, देखिये VIDEO
यूपी पुलिस की करतूत एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। भदोही कोतवाली में फरियाद लेकर पहुंचे एक छात्र को थाने में मौजूद हेड मुहर्रिर सबके सामने ही पीटने लगा। छात्र केवल अपनी तहरीर की रिसीविंग मांग रहा...
यूपी पुलिस की करतूत एक बार फिर कैमरे में कैद हुई है। भदोही कोतवाली में फरियाद लेकर पहुंचे एक छात्र को थाने में मौजूद हेड मुहर्रिर सबके सामने ही पीटने लगा। छात्र केवल अपनी तहरीर की रिसीविंग मांग रहा था। पूरी घटना कैमरे में कैद कर रहे व्यक्ति को भी पीटने और मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने वीडियो देखने के तत्काल बाद हेड मुहर्रिर अखिलेश सिंह को सस्पेंड करते हुए सीओ को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव निवासी फूलचंद यादव ने 27 जनवरी को उपजिलाधिकारी भदोही को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग उनकी भूमिधरी पर जबरदस्ती निर्माण कर रहे हैं। एसडीएम ने कोतवाल भदोही को प्रकरण की जांच कर आख्या का निर्देश दिया। 28 जनवरी को इलाहाबाद विश्व विद्यालय से एलएलबी कर रहे बेटे ओमप्रकाश संग वे कोतवाली पहुंचे।
ओमप्रकाश ने हेड मुहर्रिर अखिलेश सिंह से रिसिविंग मांगी। अखिलेश सिंह के इनकार करने पर ओमप्रकाश ने नियम होने की बात बताई। इसी को लेकर अचानक हेड मुहर्रिर बौखला गए और छात्र का गला पकड़क पीटने लगे। इसका वीडियो बना रहे व्यक्ति को भी पकड़ने की कोशिश की गई। तब तक पूरी करतूत कैमरे में कैद हो चुकी थी। छात्र की पिटाई का वीडियो वॉयरल होते ही पुलिस की किरकिरी शुरू हुई। एएसपी आरके वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे वीडियो के आधार पर आरोपित सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच सीओ भदोही भूषण वर्मा को सौंपी गई है। जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।