Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीBhadohi RPF Janghai drove the ticket broker from the mold

भदोही: आरपीएफ जंघई ने मोढ़ से टिकट दलाल को दबोचा

रेल टिकट दलालों के खिलाफ सीआईबी लखनऊ व आरपीएफ ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को मोढ़ बाजार में जंघई व भदोही की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान एक दलाल के पास से सात टिकट, मोबाइल व...

हिन्दुस्तान टीम भदोहीWed, 17 Oct 2018 09:46 PM
share Share

रेल टिकट दलालों के खिलाफ सीआईबी लखनऊ व आरपीएफ ने अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को मोढ़ बाजार में जंघई व भदोही की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। इस दौरान एक दलाल के पास से सात टिकट, मोबाइल व लैपटाप आदि बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना किया गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर जंघई रोहताश कुमार ने बताया कि मोढ़ क्षेत्र में लगातार टिकट दलाली की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद मुखबिर को लगा दिया गया। बुधवार को लखनऊ से आई सीआईबी की टीम के साथ बाजार में दबिश दी गई। इस दौरान एक टूर व ट्रैवल्स के संचालक रत्नेश कुमार निवासी मकनपुर को हिरासत में लिया गया। जमा तलाशी में उसकी दुकान से टीम को दो टिकट पर्सनस आईडी पर तथा पांच टिकट एजेंट आईडी पर निकाले गए मिले। जिससे 17 अक्तूबर व 14 दिसंबर को यात्रा करनी थी। टिकट दलाली में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल व लैपटाप व डुगल को भी जब्त कर लिया गया। बताया कि आरोपित का चालान रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत किया गया है।

कहा कि टिकट दलाली करने वाले अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। जल्द ही उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। टीम में केके सिंह, आशुतोष सिंह, प्रमोद कुमार सरोज, सविंद्र सिंह, केके शर्मा आदि रहे। उधर, मोढ़ में टीम के धमकने के बाद अफरा-तफरी का आलम रहा। हालांकि कुछ देर बाद मामला स्पष्ट होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें