Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीBhadohi: Officials heard Ganesh Pooja Committee and the facts of the

भदोही: गणेश पूजा समिति व ताजियादारों की बातों को अधिकारियों ने सुना

श्री गणेश पूजनोत्सव व मोहर्रम को लेकर रविवार को भदोही कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान पूजा समितियों व ताजियादारों की बातों को अधिकारियों ने सुना। उसके बाद निर्णय लिया गया कि मोहर्रम के...

हिन्दुस्तान टीम भदोहीSun, 9 Sep 2018 05:36 PM
share Share

श्री गणेश पूजनोत्सव व मोहर्रम को लेकर रविवार को भदोही कोतवाली में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान पूजा समितियों व ताजियादारों की बातों को अधिकारियों ने सुना। उसके बाद निर्णय लिया गया कि मोहर्रम के दिन सात बजे शाम तक मेन रोड को छोड़ दिया जाए, ताकि राहगीरों, वाहन चालकों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना न करना पड़े। लगे हाथ लोगों ने अधिकारियों को समस्याओं से रुबरु कराया। उपजिलाधिकारी यमुनाधर चौहान को ताजियादारों ने बताया कि मोहर्रम के 10वीं तारीख को दोपहर दो बजे शहर के दाता तकिया कल्लन शाह से कर्बला की जानिब जुलूस जाएगा। ताकि शाम सात से साढ़े सात बजे तक सभी ताजिया वहां से आगे बढ़ सकें। शाम व रात को पूजा पंडालों में भगवान श्री गणेश की पूजा भी शुरू होती है। कहा कि मोहर्रम 21 सितंबर को होने की संभावना है। साथ ही श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन 23 सितंबर को होना है। ऐसे में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी अभिषेक पांडेय ने पर्व को शांति पूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की।

बैठक में आए ताजियादारों ने सड़क पर जलभराव, कुछ स्थानों पर हुए अतिक्रमण का मामला अधिकारियों के सामने रखा। घमहापुर के ताजियादार ने बताया कि जिस रास्ते से ताजिया का जुलूस निकलता वहां पर काफी पानी लगा हुआ है। जिससे जुलूस ले आने में दिक्कत होगी। जिस पर एसडीएम व सीओ ने कहा कि मौके का निरीक्षण कर व्यवस्था को ठीक करा दिया जाएगा। बधवां के ताजियादार ने ताजिया वाले मार्ग पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया। साथ ही नगर के पायल टाकिज से कर्बला तक ढ़ीले तार को टाइट कराने का मामला सामने आया। बैठक में शहर के कई स्थानों पर सड़क खराब होने तथा साफ-सफाई को लेकर लोगों ने अपनी बात रखी।

अधिकारियों ने चेताया कि नई परम्परा को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता विद्युत विनोद यादव, अख्तर खां, जमील अंसारी, विनीत बरनवाल, गुलाम संजरी, शफीक राइन, गुलाम संजरी, मुख्तार हाशमी, इजहार अहमद, शमीम अंसारी, सुभाष चंद मौर्य, दानिश सिद्दीकी, शफीक राईन, वशीर अंसारी, इरशाद अंसारी, महेंद्र बिंद, ओमप्रकाश श्रीवास्तव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें