Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीBhadohi: Ekma's movement supported by former legislator and laborer leader

भदोही: एकमा के आंदोलन को पूर्व विधायक व मजदूर नेता ने दिया समर्थन

वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में कालीन निर्यातकों के मुखर होने के बाद राजनीतिक दलों, समाजसेवियों द्वारा समर्थन की आवाज बुलंद की जाने लगी है। शनिवार को पूर्व सपा विधायक जाहिद बेग व मजदूर नेता...

हिन्दुस्तान टीम भदोहीSat, 15 July 2017 05:31 PM
share Share

वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में कालीन निर्यातकों के मुखर होने के बाद राजनीतिक दलों, समाजसेवियों द्वारा समर्थन की आवाज बुलंद की जाने लगी है। शनिवार को पूर्व सपा विधायक जाहिद बेग व मजदूर नेता जैनुल बेग ने कालीन कामगारों पर लगे जीएसटी को वापस लेने की मांग की। पूर्व सपा विधायक जाहिद बेग ने कहा कि भदोही व मिर्जापुर परिक्षेत्र में कालीन उद्योग से जुड़े कार्यों को कर लाखों लोग परिवार चलाते हैं। केंद्र सरकार द्वारा कालीन कामगारों, मजदूरों पर थोपे जा रहे टैक्स से न सिर्फ उनका रोजगार छीन जाएगा, बल्कि परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। कहा कि सरकार ने बिना समझे ही उद्योग पर जीएसटी थोप दिया, जिसका जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने 19 जुलाई को जीएसटी के विरोध में कालीन निर्यातकों द्वारा किए जा रहे विरोध में बुनकरों, कामगारों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। उधर, मजदूर नेता व एनएल स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य जैनुल आब्दीन बेग ने एकमा द्वारा किए जा रहे विरोध का समर्थन किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें