Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsBhadohi District Monthly Review Meeting on Basic Education Progress

परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा: डीएम

Bhadoni News - परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा: डीएम परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा: डीएम परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिले बेहतर श

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 28 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा: डीएम

भदोही, संवाददाता।

कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम विशाल सिंह एवं सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने अधिकारियों संग बेसिक शिक्षा की मासिक समीक्षा बैठक ली। इसमें परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा संग सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किए।

इस दौरान बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जिले के 11 विद्यालयों का चयन पीएमश्री स्कूल में हो गया है। दिसंबर माह की भांति जनवरी में भी जनपद छात्र उपस्थिति के क्षेत्र में 80.71 प्रतिशत औसत उपस्थिति के साथ प्रदेश में जिला द्वितीय स्थान पर रहा। फरवरी माह में डायट प्रशिक्षुओं के आकलन में विद्यालयों द्वारा प्रदर्शन किया गया है। उम्मीद जताई कि वर्तमान माह के आकलन में हमारे 90 फ़ीसदी से अधिक विद्यालय निपुण विद्यालय बनकर उभरेंगे। पीएम श्री विद्यालयों में हो रहे कार्यों की विद्यालय वार समीक्षा की। कहे कि शासन द्वारा निर्धारित उपलब्ध के अलावांहेरिटेज एवं व्यवसायिक क्लबों को भी विकसित करने का प्रयास किया जाए। इसके अलावां डीएम ने चल रही गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की गई। इस मौके पर धीरज सिंह, रत्नेश कुमार पांडेय, विनय शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें