नवाचार से विद्यार्थियों का संवरता है भविष्य: प्राचार्य
Bhadoni News - भदोही के डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में नवाचार परिषद और आंतरिक आश्वासन गुणवत्ता प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इस बैठक में महाविद्यालय के अकादमिक विकास की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों...

भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को नवाचार परिषद और आंतरिक आश्वासन गुणवत्ता प्रकोष्ठ की बैठक हुई। इस दौरान आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। प्राचार्य प्रो. शाहिद परवेज ने आंतरिक आश्वासन गुणवत्ता प्रकोष्ठ और नवाचार परिषद को क्रियाशील और उत्पादक बनाने आवश्यकता पर बल दिया। समय-समय पर होने वाले कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रकोष्ठ की समन्वयक डा. माया ने बताया कि बैठक में महाविद्यालय के अकादमिक विकास के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। छात्रवृत्ति, शिक्षक-अभिभावक बैठक, पुरातन छात्र बैठक, फीडबैक प्रपत्र, नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक गतिविधियों, राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर्स रेंजर्स की प्रगति इत्यादि की चर्चा की गई। साथ ही उन्हें और उन्नत बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए गए। नवाचार परिषद के अध्यक्ष डा. अनीश कुमार मिश्र ने बताया कि नवाचार परिषद की बैठक में सत्र 2024-25 की तृतीय और चतुर्थ तिमाही की गतिविधियों की कार्य योजना तैयार की गई और उन्हें धरातल पर उतरने की रूपरेखा पर विचार हुआ। इस मौके पर डा. श्रवण कुमार गुप्ता, डा. राजकुमार सिंह यादव, डा. श्वेता सिंह, डा. अनुराग सिंह, डा. सुजीत कुमार सिंह, डा. अंकित तिवारी, डा. रुस्तम अली, डा. भावना सिंह, बृजेश कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।