Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीBank Dispute Leads to Police Intervention in Bhadohi

बैंक कर्मी एवं महिला ग्राहक में कहासुनी, पहुंची पुलिस

भदोही में एक बैंक के कर्मी और महिला ग्राहक के बीच कहासुनी हो गई। महिला अपने बेटे के साथ पैसे निकालने आई थी, लेकिन खाते की स्थिति को लेकर विवाद हुआ। मामले को बढ़ता देख पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीMon, 18 Nov 2024 09:55 PM
share Share

भदोही, संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड निर्यात भवन स्थित एक बैंक के कर्मी एवं महिला ग्राहक तथा बेटे से कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देख कोतवाली पुलिस भी पहुंची। दोनों पक्षों से बात करके किसी तरह प्रकरण का पटाक्षेप किया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। उधर, सोमवार को पुलिस ने बैंकों में जांच अभियान भी चलाया। निर्यात भवन बीडा में एक महिला ग्राहक अपने बेटे के साथ उक्त बैंक से पैसा खाते से निकालने पहुंची थी। उसे एकाउंट किसी कारण से बंद होने के बारे में बताया गया। खाते की ईकेवाईसी कराने की बात कही गई। इस बीच, महिला के बेटे एवं एक कर्मी में तकझक शुरू हो गई। आरोप था कि बैंक कर्मी ने महिला एवं उसके बेटे के साथ मारपीट करने को दौड़ा लिया। जिसकेबाद उसने पुलिस को बुलाया। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों से बात करके किसी तरह से प्रकरण का पटाक्षेप किया। उधर, एसपी के आदेश पर सोमवार को बैंक शाखाओं में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें