एकमुश्त समाधान योजना की दी जानकारी
Bhadoni News - एकमुश्त समाधान योजना की दी जानकारी एकमुश्त समाधान योजना की दी जानकारी एकमुश्त समाधान योजना की दी जानकारी एकमुश्त समाधान योजना की दी जानकारी
सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सुरियावां में गुरुवार को एकमुश्त समाधान योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें बिजली उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। मीटर रीडर को उपभोक्ता कैसे चेक करें यह भी बताया गया।
इस दौरान पूर्व विधायक रविंद्रनाथ त्रिपाठी ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना से बिजली उपभोक्ता लाभान्वित हों। जिन लोगों का बिल जमा नहीं हो पाया है वह योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। अत्यधिक जानकारी को नागरिक और ग्रामीण विभागीय कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। बिजली मीटर रीडिंग की उपभोक्ता कैसे जानकारी प्राप्त करें यह भी बताया गया। बिजली विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए जानकारी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।