बाल श्रम की रोकथाम को चला हस्ताक्षर अभियान
Bhadoni News - ज्ञानपुर के इंटरमीडिएट कॉलेजों में बाल श्रम की रोकथाम के लिए जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बाल श्रम के प्रति गंभीरता से शपथ ली। कुल 590 विद्यार्थियों ने...

ज्ञानपुर, संवाददाता। बाल श्रम की रोकथाम के लिए शनिवार को इंटरमीडिएट कालेजों में जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बाल श्रम की रोकथाम के प्रति सदैव गंभीर रहने का शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने शपथ ग्रहण की। अभोली ब्लाक के इंटर कालेज दुर्गागंज, पारसनाथ इंटरमीडिएट कालेज भिखमापुर, शांति देवी इंटरमीडिएट कालेज कनकपुर एवं कंपोजिट विद्यालय मतेथू में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान समस्त विद्यालयों में कुल 590 विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर अभियान में प्रतिभाग की। इस दौरान शिक्षकों ने बताया कि बाल श्रम के प्रति हर व्यक्ति को गंभीर होने की जरूरत है। बच्चों की प्रढ़ाई के प्रति जन-जन को गंभीर होना जरूरी है।
बच्चों को लोग प्रत्येक दिन स्कूल भेजें। वहीं, बच्चों में पुस्तक समेत अन्य पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर शिप्रा उपाध्याय, अनिल कुमार बिंद, कौशल कुमार, अजय कुमार, सुरेश, राजमणि, नरेंद्र आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।