Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsAuto Catches Fire near Railway Station Passengers Escape Unharmed

आटो में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे उसमें सवार

Bhadoni News - गोपीगंज के माधोपुर गांव के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए आटो में जा रहे थे, तभी आटो में आग लग गई। चालक और सवारियों ने तुरंत आटो से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग लगने से आटो पूरी तरह जल गया। पीड़ित ने जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 4 Jan 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के लोग ट्रेन पकड़ने के लिए आटो रिजर्व ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इस बीच आटो में अचानक आग लग गई। लेकिन संयोग अच्छा रहा कि आटो में सवार लोग बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि ऑटो चालक भोर में सीएनजी भरवाकर सवारी लेकर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा ही था कि पशु अस्पताल के पास ऑटो से आग की लपटे निकलने लगी। किसी अनहोनी को देख सवारी सहित चालक ने आटो से निकलकर सबने अपनी जान बचा ली। चालक सिकंदर पुत्र लालमन निवासी जोहरपुर की आटो देखते ही देखते आग की लपटों से घिर कर जल गई। भोर होने के कारण आसपास के लोग सो रहे थे जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। मामला संज्ञान में आते ही 112 नंबर पुलिस आकर स्थिति का जायजा ली। इस दौरान पीड़ित ने बताया कि परिवार के भरण पोषण का यहीं जरिया था। पीड़ित ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, आटो जलने की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें