97.6 फीसदी अंकों के साथ अनुराग श्रीवास्तव ने किया जिला टॉप
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हाईस्कूल 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को दोपहर बाद जारी कर दिए गए। सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर के छात्र अनुराग श्रीवास्तव 98.6 फीसदी अंकों के साथ जनपद में...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) हाईस्कूल 10वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को दोपहर बाद जारी कर दिए गए। सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर के छात्र अनुराग श्रीवास्तव 98.6 फीसदी अंकों के साथ जनपद में प्रथम स्थान पर रहें। जबकि 97.2 अंकों के साथ वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की छात्रा फातिया जेहरा अंसारी ने दूसरा स्थान हासिल किया। ग्रीन व्यु पब्लिक स्कूल की छात्रा रिचा चौरसिया व वुडवर्ड पब्लिक स्कूल की साक्षी सिंह ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। पूरे दिन सफल छात्रों व उनके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई से जिले में कुल एक दर्जन विद्यालय संचालित हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस साल परीक्षा परिणाम आने में काफी विलंब हुआ। 13 मई सोमवार को इंटरमीडिएट का परिणाम आया था। हाईस्कूल का परिणाम अगले सप्ताह आने की उम्मीदें थी। इस बीच, बुधवार को दोपहर बाद अचानक आए परिणाम ने विद्यार्थियों व उनके परिजनों में खुशी का संचार भर दिया। परिणाम आने के पूर्व ही साइबर कैफे, मोबाइल आदि से रिजल्ट जानने को बच्चे बेताब दिखे। बड़ी तादात में सफल विद्यार्थियों व उनके परिजनों में उत्साह देखा गया, जबकि जो फेल हुए, उन्होंने आगे और कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने की ठानी। परिणाम आने के बाद पूरे जनपद में एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला चला, जो देर रात तक बना रहा। कई ख्याति प्राप्त स्कूलों का परिणाम निराशाजनक रहा।
इंटरमीडिएट के परिणाम में अपेक्षाकृत सफलता न पाने वाले ज्ञानपुर नगर स्थित सेंट थॉमस स्कूल ने हाईस्कूल में बाजी मारी। विद्यालय के छात्र अनुराग श्रीवास्तव ने 97.6 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉप किया। इंटर के बाद हाईस्कूल में भी वुडवर्ड पब्लिक स्कूल का दबदबा रहा। विद्यालय की छात्रा फातिया जोहर अंसारी ने 97.2 अंकों के साथ जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया। उधर, ग्रीन व्यु पब्लिक स्कूल भदोही की छात्रा रिया चौरसिया व वुडवर्ड स्कूल की साक्षी सिंह ने 96.6 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से तीसरा स्थान हासिल किया। दयावंती पुंज स्कूल सीतामढ़ी के छात्र प्रियांशु मौर्य ने 95.50 फीसदी अंक प्राप्त करने चौथा स्थान प्राप्त किया।
शहर के वुडवर्ड पब्लिक स्कूल, ग्रीन व्यु पब्लिक स्कूल, सनबीम पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। वुडवर्ड स्कूल के फौजिया खां ने 94.80, आर्य प्रताप सिंह ने 94.60, विजय पांडेय ने 94.40, मृनालिका सिंह ने 94 फीसदी अंक हासिल किए। इसी तरह ग्रीन व्यु की खुशी सिंह ने 95, जुबिया कर्दी, बुशरा राशिद ने 94.60, आशुतोष पांडेय ने 94.20, हर्षित सिंह ने 94, रिया साहू, रोहित पटेल ने भी अच्छे अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। वाईएम कांवेंट स्कूल ज्ञानपुर के छात्र अभिषेक राजधर दुबे ने 93.40, अनूप यादव 90.40 व रिषम यादव ने 90 फीसदी अंक प्राप्त किए।
इंटरमीडिएट में बाजी मारने वाले मदर हलीमा का हाईस्कूल में प्रथम तीन में कोई विद्यार्थी नहीं आया। बावजूद इसके विद्यालय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। तृषा मौर्या ने 94, बुसरा अंसारी ने 89.60 फीसदी अंक प्राप्त किया। दयावंती पुंज पब्लिक स्कूल सीतामढ़ी के हरिओम सिंह, शुभम यादव, अदिति त्रिपाठी समेत सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए। स्कूल के छात्र प्रियांशु मौर्य ने 95.50 अंकों के साथ जिले में चौथा स्थान हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।