Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsAnganwadi worker injured in road accident

सड़क हादसे में घायल आंगनबाड़ी कर्मी की मौत

Bhadoni News - भदोही। निज संवाददाता सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम भोरी से औराई ब्लाक कार्यालय जाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 17 April 2021 10:32 PM
share Share
Follow Us on

भदोही। निज संवाददाता

सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम भोरी से औराई ब्लाक कार्यालय जाते समय 14 अप्रैल को माधोसिंह में दुर्घटनाग्रस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 58 वर्षीय सुलेखा मौर्य की शुक्रवार को मौत हो गई। उपचार नहीं मिलने से मौत हुई जो परिजनों और सगे संबंधियों के लिए और दुखदाई रहा। आंगनबाड़ी वर्कर की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार को औराई पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद परिजनों ने रामपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया। पति मातिवर मौर्य ने कहा कि पत्नी अपने पुत्र के साथ बाइक से ब्लॉक कार्यालय जा रही थी। इससे पूर्व ही माधोसिंह में एक ऑटो रिक्शा ने बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर चोट देखते हुए जान बचाने के लिए वे लोग सीधे वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर भागे। वहां से बीएचयू ट्रामा सेंटर गए जहां डाक्टरों ने भर्ती तो कर लिया लेकिन दो घंटे रखने के बाद छोड़ दिया। उपचार न मिलने के कारण जान गई। मृतका को चार पुत्र और तीन बेटियां हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें