पुरातन छात्रों ने नए विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स
पुरातन छात्रों ने नए विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स क क क क क क क क क क क क
गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सेंट थामस स्कूल में मंगलवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दूसरे के साथ अनुभव को बांटने का काम किया गया।
सम्मेलन में आए पूर्व छात्रों में नए विद्यार्थियों से जीवन की उपलब्धियों में सेंट थॉमस स्कूल के महत्व को बताया। जिसमें डा. अभय पांडेय, डा. चिन्मय राय, सीए प्रियांशी जायसवाल व इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। आईएएस संजीव कुमार मौर्य, मुनिसिपल कमिश्नर, बरेली,आई एएस डा. शुभम मौर्या, नुमान खान, एडिशनल चीफ जुडिसीयल मजिस्ट्रेट, रांची व सीवेन्द्र श्रीवास्तव, रिसर्च असिस्टेंट, ने यू एस सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल वी अब्राहम 39 जीटीसी वाराणसी और विशिष्ट अतिथि रेवरेन्ट पीटी डेविड (सचिव न्यू लाइफ एजुकेशन सोसायिटी) ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ब्रिन्डा सैम, प्रबन्धन आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।