Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीAlumni Meet at Dr Shyama Prasad Mukherjee Government College Focuses on Career Guidance and Development

सजग होकर जीवन की चुनौतियों को किया जा सकता है पार

सजग होकर जीवन की चुनौतियों को किया जा सकता है पार क क क क क क क क कककककक

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीFri, 30 Aug 2024 12:44 AM
share Share

भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दूसरे के साथ अपने अनुभवों को शेयर करने के साथ ही आगे की पढ़ाई, कैरियर आदि को लेकर भी सीनियर ने जूनियर को टिप्स दिए। मुख्य अतिथि डा. गौतम गुप्ता समाजशास्त्र विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊंचाहार रायबरेली रहे।

प्राचार्य प्रो. शाहिद परवेज ने बताया कि महाविद्यालय विकास की नई सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है। जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार हासिल किया। पुरातन छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के विकास में अपनी सहभागिता देने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उन्होंने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए बताया कि मेजर ध्यानचंद कम सुविधाओं के बावजूद खेल के प्रति उनके जुनून ने उन्हें हॉकी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बना दिया था। डा. गौतम गुप्ता ने बताया कि जीवन की चुनौतियों को सजग होकर पर किया जा सकता है। खेलों की तरह हार-जीत हमें जीवन में भी स्वीकार करना चाहिए। इस मौके पर डा. भावना सिंह, विश्वेश्वर नाथ गुप्ता, दिव्यांशु सिंह, ताबिंदा अंसारी, जगत कुमार यादव, आशीष कुमार यादव, मुकुल कुमार सिंह, अंकित कुमार दुबे, आकांक्षा दुबे, प्रियांशु, श्वेता आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें