Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोही28th National Youth Festival Competitions Announced in District

राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत आयोजित होगी प्रतियोगिता

राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत आयोजित होगी प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत आयोजित होगी प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत आयोजित होगी प्रतिय

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 24 Nov 2024 12:16 AM
share Share

ज्ञानपुर, संवाददाता। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में 28वीं राष्ट्रीय युवा उत्सव के विभिन्न प्रतियोगिताएं जिलें में होंगी। इन प्रतियोगिताओं में चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को पीएम से भेंट कर संवाद करने का अवसर मिलेगा। तीन चरणें में प्रायोगिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे।

जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 28वीं राष्ट्रीय युवा उत्सव के तहत प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित होंगे। विजिट भारत यांग लीडर डायलाग विजन के तहत वृदह प्रायोगिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। बताया कि प्रथम चरण क्वीश्चन क्वीज प्रतियोगिता 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक चलेगा। द्वितीय चरण विकसित भारत पर आनलाइन निबंध प्रतियोगिता आठ से 15 दिसंबर तक चलेगा। वहीं, तृतीय चरण में संवाद प्रतियोगिता बीस से 26 दिसंबर तक चलेगा। अंतिम चरण की प्रतियोगिता सफल होने पर देश के 1500 युवाओं को 28वें राष्ट्रीय युवा उत्सव पर पीएम से भेंट कर संवाद करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। बताया कि जिले के समस्त विद्यालयों के प्राचार्य एवं कालेज प्रधानाचार्यों को प्रतियोगिता कराने को पत्र भेजने का काम शुरू हो गया है। इसमें 15 से 29 वर्ष तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे। अत्यधिक जानकारी को विद्यालय के प्रधानाचार्य एंव शिक्षक एवं विद्यार्थी विकास भवन स्थित जिला युवा कल्याण कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें