Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni News24 people including health worker found corona positive

स्वास्थकर्मी समेत 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

Bhadoni News - गलीचों के शहर भदोही जिले में कोरोना वायरस का सितम बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना का संक्रमण जितना तेजी से फैल रहा है लोग उतना ही लापरवाह होते जा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 10 Oct 2020 03:12 AM
share Share
Follow Us on

गलीचों के शहर भदोही जिले में कोरोना वायरस का सितम बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना का संक्रमण जितना तेजी से फैल रहा है लोग उतना ही लापरवाह होते जा रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थकर्मी समेत 24 लोगों का रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आया है। कोरोना केस हर रोज एक नया रिकार्ड तोड़ता नजर आ रहा है। जिले में अब तक कोविड 19 का कुल मामला चार हजार 544 हो गया है। 1557 से ज्यादा लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 17 सौ पार पहुंच गया है। कोरोना से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जनपद में कोरोना का एक भी केस नहीं था तो हर तरफ सावधानी बरती जा रही थी। बिन मास्क लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। चट्टी-चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मी सघन जांच अभियान चलाते थे। लेकिन अब रोज थोक के भाव कोविड केस मिल रहा है लेकिन सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। दूसरी तरफ स्वास्थ विभाग भी कोविड केस मिलने वाले गांव व बस्ती में जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है। जहां कोविड के संक्रमित मिल रहे हैं उस गांव को अग्निशमन विभाग द्वारा सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है। कोरोना से बेपरवाह हुए लोग घोर लापरवाही बरत रहे हैं जिससे इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मिलने वालों में अमवाखुर्द निवासी 68 वर्षीय महिला व 75 वर्षीय वृद्ध, जयरामपुर निवासी 55 वर्षीय अधेड़, धनापुर निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, जेतीपुर निवासी 80 वर्षीय वृद्ध, भदोही शहर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, मझगवां निवासी बीस वर्षीय युवक, पिलखीनी निवासी 28 वर्षीय युवक, पांच वर्षीय बच्ची, विष्णुपुर निवासी 18 वर्षीय युवक, कुसौड़ा निवासी 23 वर्षीय युवती, सीएचसी सुरियावां का 32 वर्षीय स्वास्थकर्मी, जयरामपुर निवासी 28 वर्षीय युवक, दरोपुर निवासी दो युवक, जमुनीपुर कालोनी निवासी 35 वर्षीय महिला, खानापुर निवासी 33 वर्षीय युवक, मूंसी निवासी 34 वर्षीय युवक, राजापुर निवासी 42 वर्षीय महिला, दत्तीपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, भीमपुर निवासी 20 वर्षीय युवक, भाभापुर निवासी 50 वर्षीय अधेड़ समेत कुल चौबीस लोग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें