22वीं शहीद झूरी सिंह बालीबाल प्रतियोगिता पर मिर्जापुर का कब्जा
22वीं शहीद झूरी सिंह बालीबाल प्रतियोगिता पर मिर्जापुर का कब्जा क क क कक क क क क क क क क क कक
गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के सेंट थामस स्कूल में शनिवार को 22वीं शहीद झूरी सिंह बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सेंट मेरिज स्कूल मिर्जापुर की टीम ने सेंट थामस गोपीगंज की टीम को हराकर फाइनल पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड के स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर, वाराणसी आदि जनपदों की कुल नौ टीमों ने भाग लिया। उद्घघाटन मैच केंद्रीय विद्यालय आरएसजे प्रयागराज और सेंट थामस स्कूल ज्ञानपुर में हुआ। जिसमें दो शून्य से ज्ञानपुर की टीम जीती। अंतिम चार में पहुंची टीमों में सेमीफाइनल का मैच कराया गया। पहला सेमीफाइनल मैच सेंट थामस स्कूल गोपीगंज एवं हैप्पी माडल स्कूल वाराणसी में हुआ। जिसमें मेजबान टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मैच सेंट थामस सेंट मैरी स्कूल मिर्जापुर एवं प्रेम बहादुर सिंह भदोही में हुआ, जिसमें मिर्जापुर की टीम ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबला सेंट थॉमस स्कूल गोपीगंज एवं सेंट मैरी स्कूल मिर्जापुर में हुआ। जिसमें मिर्जापुर की टीम दोनों सेटों में विजयी रही। श्रेष्ठ अटैकर अमन, सेन्ट मैरी स्कूल मिर्जापुर, श्रेष्ठ डिफेन्सर शिवांश यादव, सेन्ट थॉमस स्कूल गोपीगंज, बेस्ट आलराउंडर विवेक कुमार सेंट थॉमस स्कूल ज्ञानपुर, बेस्ट सेटर अभिनव, सेन्ट मैरी स्कूल मिर्जापुर रहे। समापन के दौरान ट्राफी अन्तरराष्ट्रीय बालीबॉल खिलाड़ी रजत चौधरी ने टीमों को दिया। जबकि सुबह शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय ने किया था। प्रबंधक सैम अब्राहम एवं प्रधानाचार्या बृंडा सैम, एसपी त्रिपाठी संयुक्त सचिव वालीबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।