Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni News219 days of fasting candidates waiting for justice

अनशन को बीते 219 दिन, न्याय की आस लगाए बैठे अभ्यर्थी

Bhadoni News - ज्ञानपुर। संवाददाता क्षेत्र के कंसापुर स्थित विकास भवन में लगातार 219वें दिन रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 23 May 2021 07:41 PM
share Share
Follow Us on

ज्ञानपुर। संवाददाता

क्षेत्र के कंसापुर स्थित विकास भवन में लगातार 219वें दिन रविवार को भी जिले के सफाई कर्मी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। लंबा अर्सा बीत जाने के बाद भी कोई भी अफसर उनकी बातों को सुनने नहीं आया है। विरोध करने वाले न्याय की आस लगाए बैठे हैं। अब देखने वाली बात यह है कि अधिकारी कब उनकी बातों को सुनते हैं।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रही दिव्या पाठक ने कहा कि सूबे के अन्य जनपदों में पूर्व की बसपा सरकार में ही नियुक्तियां हो गई हैं, लेकिन कालीन नगरी में तीन बार आवेदन मांगा गया, एक को भी क्लियर नहीं किया गया। आवेदन करने वालों से जिला प्रशासन ने गंदे नाले तक साफ करवाए थे। जिले में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक आ चुके हैं। सुनवाई की बजाय अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि न्याय को आला अधिकारियों के साथ ही सांसद, विधायक सभी से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब ऐसे में विरोध का ही रास्ता बचा है। इतना ही नहीं, लंबा अर्सो बीत जाने के बाद भी अफसर नहीं पहुंच रहे हैं। कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर रंजन पाठक, दिनेश कुमार, हरीश चंद्र, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, राम लोलारख, विजय कुमार, रजनीश कुमार, जगरदेव, दिनेश कुमार यादव आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें