Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोही1440 people were vaccinated at 73 centers in the district

जिले के 73 केंद्रों पर 1440 लोगों को लगाया गया टीका

भदोही। निज संवाददाता कोरोना टीकाकरण अभियान मरीजों के मिलने के साथ ही युद्ध स्तर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 17 April 2021 10:21 PM
share Share

भदोही। निज संवाददाता

कोरोना टीकाकरण अभियान मरीजों के मिलने के साथ ही युद्ध स्तर पर जारी है। पहले लोगों में इसे लेकर सुस्ती देखी जा रही थी, लेकिन अब केंद्रों पर पहुंच कर महामारी से बचने का टीका लोग लगवा रहे हैं। जिले में शनिवार को 73 केंद्रों पर टीका लगाया गया। जहां पर लक्ष्य 8370 था, जिसके सापेक्ष 1440 लोग ही पहुंचे। दूसरी बार टीका लगवाने वालों की तादात शत-प्रतिशत रही। 234 में सभी लोगों ने पहुंच कर महामारी का डोज लिया।

टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि शनिवार को भी जिला अस्पताल ज्ञानपुर, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल, सीएचसी भदोही, औराई, सुरियावां, डीघ, गोपीगंज व अभोली के साथ ही पीएचसी गिर्दबड़गांव, जयरामपुर, डेरवां, महजूदा, कटरा, जंगीगंज, सेमराध, लालानगर, चकटोडर, कसियापुर, दुर्गागंज, करियांव, हरिहरपुर, अमिलौरी, मईहरदोपट्टी, ममहर, यूएचपीसी नई बाजार के साथ ही 73 केंद्रों पर टीका लगाया जा रहा है। कहा कि 8370 लोगों को टीका लगाया जाना था। केंद्रों पर 1440 लोग टीका लगवाने के लिए पहुंचे। जिसमें 45 वर्ष व बीमार लोगों के साथ ही पहला डोज लेने वाले थे। कहा कि अब जागरुकता का असर देखने को मिल रहा है। बताया कि दूसरा डोज 234 को देना था। केंद्रों पर सभी ने पहुंच कर महामारी का टीका लगवाया। आह्वान किया कि केंद्रों पर पहुंच कर टीका लगवाने का काम करें। ताकि महामारी को जड़ से मिटाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें