12 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक की गई जान
कालीन नगरी में बालक समेत 12 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई। इसके साथ ही महामारी ने एक व्यक्ति की जान भी ली। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1164 तक पहुंच चुकी है जबकि मरने वालों की तादात...
कालीन नगरी में बालक समेत 12 लोगों की रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई। इसके साथ ही महामारी ने एक व्यक्ति की जान भी ली। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1164 तक पहुंच चुकी है जबकि मरने वालों की तादात 24 तक। 956 लोगों ने महामारी को मात दी है। अब भी 185 का विभिन्न अस्पतालों के साथ ही घर पर शर्तों के साथ उपचार चल रहा है।
सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि शनिवार को दुर्गागंज निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति, अभोली ब्लाक के विजयपुर निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, अभोली के ही मऊरामशाला गांव निवासी 11 वर्षीय बालक, भदोही ब्लाक के दत्तीपुर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति, अभोली ब्लाक के गड़ौरा निवासी 28 वर्षीय महिला, पिपरिस निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति, ज्ञानपुर के कलीपुर निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति, ज्ञानपुर के ही चकघनश्याम निवासी 22 वर्षीय युवक, सुरियावां के एकौनी निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, शहर से सटे रामरायपुर निवासी 27 वर्षीय युवक, ज्ञानपुर निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, ज्ञानपुर के बलापुर निवासी 18 वर्षीय युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मरने वाले के बारे में कहा कि उसका डिटेल प्रदेश सरकार के पोर्टल पर अभी दिख नहीं रहा, केवल संख्या दिख रही है।
उधर, जिले में तेजी के साथ ही कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही पूर्वांचल के अन्य जनपदो की तरह यहां भी मरने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार के पोर्टल पर यह आंकडा कम नजर आता है। राहत व बचाव की दिशा में प्रदेश सरकार के निर्देश पर लगातार जिला प्रशासन द्वारा काम किए जाने की बातें सामने आ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।