दिलजीत ने शो से पहले लखनऊ के चौक में खाई मलाई मक्खन, बड़ा इमामबाड़ा और रूमी गेट भी देखा
दिलजीत ने शो से पहले लखनऊ में घूमे। दिलजीत ने चौक में मलाई मक्खन खाया। यहियागंज गुरुद्वारा पंहुचे और मत्था टेका। इसके बाद वो बड़ा इमामबाड़ा और रूमी गेट भी गए।
गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों देश में भर में लाइव कान्सर्ट कर रहे हैं। दिलजीत का शो लखनऊ में 22 नवम्बर का है। गुरुवार को सुबह से लेकर दोपहर तक लखनऊ में घूमे। दिलजीत गुरुवार को सुबह सबसे पहले यहियागंज गुरुद्वारा पंहुचे और मत्था टेका। इसके बाद वो बड़ा इमामबाड़ा और रूमी गेट भी गए और वहां के बाद चौक पर लखनऊ का मशहूर मलाई मक्खन खाया।
इन दिनों दिलजीत अपने अपने शो की सफलता और विवादों से घिरे हुए हैं। इसी के बीच वो लखनऊ में लाइव शो करने जा रहे हैं। जिससे पूर्व उन्होंने शहर की प्रमुख इमारतों के साथ ही स्वाद का जायका लिया। दिलजीत सबसे पहले सुबह-सुबह ऐतिहासिक याहियागंज गुरुद्वारा में दर्शन करने पंहुचे। उस समय वहां पर सिर्फ चार सेवादार मौजूद थे। सेवादार बलजीत सिंह, भाग सिंह व अन्य ने गायक दिलजीत दोसांझ का स्वागत किया। गुरुद्वारे के बाद दिलजीत बड़ा इमामबाड़ा और रूमी गेट पंहुचे। लाल पगड़ी, सफेद कुर्ता पायजामा और डिजाइनर काली शॉल ओढ़े दिलजीत जब इमामबाड़ा पंहुचे तो वहां मौजूद उनके प्रशंसक उन्हे पहचान गए और फोटो क्लिक कराने के लिए उनके पास पंहुचे। दिलजीत ने खुद भी रूमी गेट और बड़ा इमामबाड़ा पर अपनी फोटो क्लिक करायी। इस दौरान दिलजीत के साथ उनकी सिक्योरिटी मौजूद थी।
कैसे बनता है मलाई मक्खन
गायक दिलजीत दोसांझ यहियागंज गुरुद्वारा, बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट के बाद चौक चौराहे पर मलाई मक्खन का स्वाद लेने पंहुचे। मलाई मक्खन खाने के साथ ही मक्खन विक्रेता से दिलजीत दोसांझ ने खूब बाते की। उन्होंने मलाई मक्खन कैसे बनता है, इसका सीजन कब तक रहता है, दिन भर में बिक्री कितनी हो जाती है के साथ ही तमाम सवाल पूछे। यहां मलाई मक्खन का स्वाद लेने के बाद दिलजीत दोसांझ अगली मंजिल की ओर से निकल गए।